गुना (ईएमएस)| कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने चांचौड़ा-बीनागंज क्षेत्र से बंधनमुक्त कराए गए श्रमिकों की सराहना करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि मालवीय एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास मानवता और प्रशासनिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति कमजोर, असहाय नागरिकों से जबरन श्रम करवा रहा हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में मानव तस्करी और अन्य सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। खेल एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर जिला पंचायत को प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। उन्होंने सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी अधिकारी शासन के पक्ष में, शासन के हित में कार्य करें। बैठक में डीईओ, एनआईसी द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली की प्रगति पर प्रस्तुति दी गई। बताया गया कि वर्तमान में 30 विभाग ई-ऑफिस प्रणाली से कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ने शेष विभागों को भी तत्काल ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए ताकि कार्य प्रणाली में तेजी, पारदर्शिता और रिकॉर्ड की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम मॉनिट के तहत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश देते हुए सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि वे नियमित रूप से प्रकरणों की समीक्षा करें और की परफारमेंस इंडीकेटर्स के अनुसार अपनी तैयारियों को सुदृढ़ करें। बैठक में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में फिजिकल प्रोग्रेस, पब्लिकेशन डेट एवं फाइनेंशियल प्रोग्रेस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बैठक के समापन अवसर पर जिला पर्यावरण विभाग द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से कचरा निष्पादन, जल संरक्षण, पौधारोपण एवं अन्य पर्यावरणीय सूचकांकों की स्थिति से अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी विभागों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा प्रत्येक विषय पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)