क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति की मासिक बैठक बुधवार को परशुराम वाटिका के सामने, शुक्ला ग्राउण्ड के पास दोपहर 12 बजे से शाखा के अध्यक्ष पी.आर.डेहरिया की अध्यक्षता में रखी गयी है। जिसमें बालगोविन्द सूर्यवंशी ,ओ.पी.मेंहगिया, शत्रुधन साहू ,राजेश गौतम ,रामभाऊ पवार ,प्रभाकर कोल्हे ,सुनील कुमार शर्मा ,खुशीलाल खुराना ,भानू पाल,श्रीमति सरला साहू शाखा पदाधिकारियों ने छिन्दवाड़ा जिले के कोयला के समस्त पेंशनरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभा को सफल बनायें। ईएमएस/मोहने/ 05 मई 2025