नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिणी दिल्ली में मालवीय नगर थाना पुलिस ने ऑन डिमांड गाड़ियां चुराने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की तीन कारें बरामद की हैं। चुराई गई गाड़ियों को आरोपी जयपुर, बेंगलुरु और पंजाब भेज देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि तीन मई को मालवीय नगर से एक व्यक्ति के घर के बाहर से कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गाड़ी की पहचान की। तकनीक की भी मदद ली गई, जिस पर पुलिस ने एक आरोपी सनी की पहचान की। पुलिस ने छापामारी कर आरोपी सनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सनी मूलरूप से गांव रतनपुरा, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल में ओमेक्स सिटी फेज-दो, पलवल, हरियाणा में रह रहा था। आरोपी ने तीन गाड़ियां चुराने की बात कुबूल की, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। वहीं, पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी मांग के अनुसार, कारें चुराकर उन्हें जयपुर, बेंगलुरु और पंजाब भेज देते थे। चोरी की गाड़ियों को अन्य आपराधिक वारदात में भी इस्तेमाल करते थे। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/08/ मई /2025