राज्य
08-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। हुसैनिया गर्ल्स हा.से. स्कूल, बहोराबाग की छात्रा कु. सानिया अंसारी ने कक्षा बारहवीं मे 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त स्कूल सहित शहर को गौरवान्वित किया हैं।उनकी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मेहनत तथा अपने पिता ठक्कर ग्राम, किलकारी गार्डन निवासी मुख्तार अंसारी को दिया। पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान, अंसारी समाज के अध्यक्ष हकीम बाबा, डॉ. मुईन अंसारी आदि ने छात्रा को बधाई दी। सुनील साहू / मोनिका / 08 मई 2025/ 05.40