राज्य
08-May-2025


इंदौर, जबलपुर समेत 22 जिलों में तेज आंधी चलेगी; भोपाल में बादल भोपाल (ईएमएस)। मप्र के कुछ जिलों में बारिश-आंधी की वजह से तापमान में कमी आई है। गुरुवार को भोपाल में बादल छाए रहे। वहीं, मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर के साथ बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, श्योपुर, धार, उज्जैन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, मुरैना और शिवपुरी जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां आकाशीय बिजली चमकने के साथ आंधी भी चल सकती है। पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर संभाग के 6 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। इनमें खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ शामिल हैं। वहीं, इंदौर, जबलपुर समेत 22 जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। इनमें श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली में है। नीमच में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश इससे पहले मध्यप्रदेश के 20 जिलों में पिछले 24 घंटे के भीतर बारिश और आंधी वाला मौसम रहा। इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा के साथ गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, पन्ना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, रतलाम, श्योपुर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश नीमच के मनासा में डेढ़ इंच से ज्यादा हुई। दूसरी ओर, कई जिलों में तेज आंधी भी चली। मौसम विभाग के अनुसार, उज्जैन में 67 किमी, सिंगरौली में 58 किमी, शहडोल में 41 किमी, छिंदवाड़ा-अशोकनगर में 34 किमी, शाजापुर में 32 किमी और गुना-बैतूल में 28 किमी प्रतिघंटा हवा की रफ्तार दर्ज की गई। विनोद कुमार उपाध्याय, 08 मई, 2025