नरसिंहपुर, (ईएमएस)। स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह शुक्रवार 9 मई से 11 मई तक जिले के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सिंह शुक्रवार 9 मई को दोपहर 1.30 बजे नरसिंहपुर में राहुल सिंह के परिवार से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 4 बजे सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में क्षेत्रीय गणमान्यजनों से मुलाकात करेंगे, शाम 7 बजे गाडरवारा में विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह शनिवार 10 मई को गाडरवारा में अपरान्ह 4 बजे बॉश कार सर्विस सेंटर का शुभारंभ करेंगे, शाम 7 बजे ग्राम आमगांव छोटा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात रात्रि 8.30 बजे ग्राम अमौदा पलोहा बड़ा में रामगोपाल गुर्जर के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका समय आरक्षित रखा गया है। मंत्री श्री सिंह रविवार 11 मई को दोपहर 2.30 बजे आदर्श ग्राम बघुवार में श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल होंगे, अपरान्ह 4 बजे ग्राम खैरुआ- मदनपुर में श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके पश्चात शाम 4.30 बजे गाम खैरुआ मदनपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। राहुल वासनिक / ईएमएस / 08 मई 2025