मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक इंटरव्यू में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने बताया कि वह तभी फिल्मों में लौटेंगी जब उन्हें अपनी शख्सियत और लुक्स के मुताबिक रोल मिलेगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह ‘बुड्ढी’ या किसी की मां के किरदार में वापसी नहीं करना चाहतीं। मुमताज ने कहा कि लोग उन्हें जिस तरह देखते हैं, उस तरह का कोई रोल उन्हें अब तक ऑफर नहीं हुआ है। इसलिए वह फिल्मों में लौटने का फैसला टाल रही हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें सही स्क्रिप्ट मिले, तो वह जरूर दोबारा कैमरे के सामने आना चाहेंगी, लेकिन वह कोई भी रोल सिर्फ वापसी के लिए नहीं करेंगी। मुमताज के इस बेबाक जवाब ने उनके फैंस को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि उनका कॉन्फिडेंस कमाल का है और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह खुद के लिए स्टैंड लेना जानती हैं। अगर मुमताज की प्रोफेशनल जर्नी पर नजर डालें, तो उन्होंने महज 11 साल की उम्र में फिल्म लाजवंती से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में वह स्टंट फिल्मों की हीरोइन के रूप में जानी जाती थीं, लेकिन ‘राम और श्याम’, ‘मेरे हमदर्द मेरे दोस्त’ और विशेष रूप से ‘दो रास्ते’ जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें मुख्यधारा की सुपरस्टार बना दिया। 1976 में नागिन के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और 1990 में फिल्म आंधियां से पर्दे पर वापसी की। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली और लंदन में अपने पति के साथ बस गईं। मुमताज का यह बयान न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वह अब भी अपने दर्शकों के सामने एक दमदार और यादगार रोल के साथ आना चाहती हैं, ना कि किसी मजबूरी या चलन के दबाव में। बता दें कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्मों में वापसी को लेकर दिलचस्प बयान दिया है। 60 और 70 के दशक में अपने हुस्न और अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज अब लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। सुदामा/ईएमएस 11 मई 2025
processing please wait...