भोपाल (ईएमएस)। सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं को यह जानकर हर्ष होगा कि सप्तमुखी हनुमान मंदिर, भैरूपुर, 11 मील, भोपाल में दिनांक 28 मई 2025, बुधवार से 5 जून 2025, गुरुवार तक भगवान श्री रामचन्द्र जी महाराज की असीम अनुकम्पा एवं श्री-श्री 1008 महा मण्डलेश्वर श्री महन्त रामभूषण दास जी महाराज की छत्रछाया से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का वैदिक शुभारंभ बुधवार, दिनांक 28 मई 2025 को प्रात: 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा तत्पश्चात पंचकुण्डीय श्री रामानुजन महायज्ञ एवं श्री राम कथा का शुभारंभ होगा जो कि दिनांक 5 जून 2025, दिन गुरुवार को पूर्णाहूति एंव भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा। उक्त पावन अवसर पर समाधिष्ठ योगी राज श्री श्री 1008 श्री महंत श्री रामचरण दास जी महाराज साकेत वासी, श्री श्री 1008 श्री महंत श्री जंगली दास जी महाराज, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री महन्त रामभूषण दास जी महाराज, महन्त श्री राघव दास त्यागी जी महाराज, महन्त श्री माधव दास महाराज जी, महन्त श्री तुलसीदास महाराज जी, संत श्री ओम गिरी महाराज जी, महन्त श्री प्रेमदास त्यागी जी महाराज, संत श्री लखन दास त्यागी जी, संत श्री भरत दास त्यागी जी, संत श्री रामदास जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन पूर्ण कराया जावेगा। उक्त धर्ममय आयोजन में कार्यक्रम सहयोगी जमना दांगी, तुलसी राम परमार, विपिन भार्गव, तेज बहथुर, अनुराग सिंह राजपूत, नितेन्द्र सिंह राजपूत, कांता परमार, अजय परमार, बद्री सिंह चौहान, गोपाल ठाकुर, निहाल डांगी, अनार सिंह दांगी, धर्मेंद ठाकुर, देवेन्द्र दांगी, दीपक दांगी, अंकित ठाकुर, राम सिंह, अशोक रघुवंशी, शारद वेद, सौरभ दांतरे, सिद्धार्थ रावत, रचित श्रीवास्तव, पारो पाराशर, हर्ष पटेल, आयुष, पियूष, प्रियांश, आर्यन, धीरज लखन पाल, राममुर्ति हरदेनिया, धर्मेन्द्र परमार, अनंतराम लोधी, राम सिंह दांगी एंव आयोजन कर्ता महंत प्रेमदास महाराज एवं समस्त भैरोपुर ग्राम वासी व क्षेत्रवासी ने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं एंव माताओं-बहनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। ईएमएस/12/05/2025