क्षेत्रीय
12-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल में सोमवार को वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया गया है। इस अवसर पर बुद्ध धर्म के उपासक, उपासिकाओं द्वारा पूजन, बुद्ध वंदना की गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें शामिल हुए लालिता देशभ्रतार, योगेश देशभ्रतार, अदिति देशभ्रतार, सरिता देशभ्रतार एवं दादाजी गुरुदेव के भक्त ने पूजन में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भगवान बुद्ध के विचार आज भी काफी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन और विचार समय-समय पर लोगों के जीवन में शांति, करुणा और सच्चाई का प्रकाश फैलाते रहे हैं और आज भी उनका उपदेश केवल आत्मिक विकास का मार्ग दिखाते हैं, बल्कि जीवन की कठिनाइयों में भी संयम और समझ का मार्ग प्रदान करते हैं। ईएमएस/12/05/2025