लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड की टीम अपने नए कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी माह शुरु होने वाली एकदिवसीय सीरीज में बड़ी जीत दर्ज कर 2027 विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने उतरेगी। इसका कारण ये है कि इंग्लैंड की टीम के लिए 2027 एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में वह आठवें नंबर पर खिसक गयी है। इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी नीचे आठवें स्थान पर आ गयी है। उसके केवल 84 रेटिंग अंक हैं। ऐसे में उसके लिए क्वालीफाई करना करना कठिन होता जा रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज के साथ 29 मई से 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज उसके लिए अहम। इस सीरीज में अगर वह जीती तो सातवें नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं अगर इस सीरीज में वेस्टइंडीज जीतती है तो इंग्लैंड टीम 9वें पायदान पर पहुंच जाएगी। इससे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में उसे और भी मुश्किलें आयेंगी, ऐसे में उसका लक्ष्य इस सीरीज में किसी भी प्रकार बड़ी जीत दर्ज करना रहेगा। अगर इंग्लैंड रैंकिंग के जरिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो उसे पहली बार विश्व कप क्वालीफायर खेलना पड़ सकता है। इंग्लैंड की टीम पिछले एक साल में 14 एकदिवसीय में से केवल तीन ही जीती है। इससे उसे रेटिंग अंक घटकर 84 हो गये हैं। एकदिवसीय विश्व कप 2027 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें सह मेजबान होने के कारण जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को पहले ही टूर्नामेंट के लिए प्रवेश मिल गया है। इसके अलावा एकदिवसीय रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों को ही टूर्नामेंट में अवसर मिलेगा। इंग्लैंड रैंकिंग में वर्तमान में आठवें स्थान पर होने के साथ ही वेस्टइंडीज 83 रेटिंग अंक लेकर नौवें स्थान पर चल रही वेस्टइंडीज से एक अंक आगे हैं। गिरजा/ईएमएस 12 मई 2025