कल होगा गुरुदर्शन और जन संवाद जबलपुर, (ईएमएस)। विश्व प्रसिध्द धर्म गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम का आज दोपहर 12 बजे जबलपुर आगमन हो रहा है| इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी आज जबलपुर आगमन हो रहा है| मुख्यमंत्री यहां बाबा बागेश्वर से शाम 5 बजे सौजन्य भेंट करेंगे| पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 13 मई को दोपहर सड़क मार्ग से जबलपुर आगमन होगा| वे यहां पाटन बायपास रोड स्थित ग्लोबल ग्रुप के चेयरमेन सौरभ बड़ेरिया के निवास पर ठहरेंगे| दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहले दिन विशिष्ठ जनों से मुलाकात करेंगे और दूसरे दिन 14 मई को सुबह बड़ेरिया मेट्रो प्राईम की यूनिट अपोलो हॉस्पिटल में पूजन अर्चन कर अस्पताल का विधिवत शुभारंभ करेंगे| वहीं अपोलो प्रांगण में शाम 6 बजे से गुरु दर्शन और प्रवचन कार्यक्रम होगा| बाबा बागेश्वर के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. बुधवार शाम जन सैलाब उमड़ने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने कई मार्गों को डायवर्ट किए है. सुनील साहू / शहबाज / 12 मई 2025/ 05.34