देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट के कार्यालय का उद्घाटन पवेलियन ग्राउंड स्थित जिला खेल कार्यालय परिसर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना एवं हवन कर शुभ मुहूर्त के साथ कार्यालय में बैठे। इस अवसर पर कार्यालय के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर खेल का वातावरण तैयार किया जायेगा और इसके लिए सरकार, विभागीय मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ, टनकपुर में फुटबाॅल के साथ साथ खिलाड़ियों में बाॅक्सिंग के प्रति काफी रूचि है और वहीं धारचूला में काली नदी के पास अभ्यास करते है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में एथलेटिक की अपार संभावना है और यहां पर एथलेटिक को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन किया जायेगा जिससे खिलाड़ियों में उत्साह बना सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंे खेल व खिलाडियों के हित में कार्य किया जायेगा और समय समय पर सरकार से भी चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें यह दायित्व सौंपा और वह इस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/12 मई 2025