ग्राम सिरसोदा से शिवधाम छड़ोदा-कढ़ोला मार्ग का लोकार्पण 5 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बनी सड़क धार (ईएमएस)। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदा से शिवधाम छड़ोदा कढ़ोला तक बनने वाले 5 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए महत्वपूर्ण सड़क मार्ग का लोकार्पण सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा एवं धार विधायक नीना वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा, पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं माल्यार्पण के माध्यम से अतिथियों का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों में इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण को लेकर विशेष उत्साह एवं संतोष देखा गया, क्योंकि यह मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में था, जिससे आवागमन में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विकास कार्यों का किया गया उल्लेख पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में गत वर्षों में संपन्न हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं ही किसी क्षेत्र की उन्नति का आधार होती हैं। उन्होंने बताया कि यह मार्ग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिवधाम छड़ोदा को जोड़ेगा, बल्कि आसपास के ग्रामों की आर्थिक गतिविधियों में भी गति लाएगा। श्री वर्मा ने कहा आने वाले समय में सड़को के जाल कों और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने लोगो कों सम्बोधित करते हुए कहा विधानसभा में 5 और नई सड़को की स्वीकृति हुई है जिसके भी टेंडर जल्द लगेंगे। श्री वर्मा ने सड़क की गुणवत्ता और समय सीमा में पुरी करने पर ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों कों बधाई दी। विकास ही हमारा लक्ष्य है – विधायक नीना वर्मा धार विधायक नीना वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार एवं हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्रीय विकास है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य लगातार किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग एवं जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि विकास तभी संभव है जब जनता और शासन मिलकर कार्य करें। विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा इस सड़क के बनने से कई गाँव आपस में जुड़ेंगे जिसका लाभ सभी कों होगा लंबे समय से इस सड़क की मांग थी जिसको पूरा करके हमें भी आनंद की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर विधायक ने कहा हमें 15 करोड़ की 5 और नई सड़को की स्वीकृति मिली है जिसके भी टेंडर जल्द होंगे। ग्राम सिरसोदा से शिवधाम छड़ोदा कढ़ोला मार्ग का निर्माण धार क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस नई सड़क से न केवल आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि किसानों कों भी इसका लाभ मिलेगा। धर्मेन्द्र, 12 मई, 2025