कोरबा (ईएमएस) खरसिया नगर की प्रतिष्ठित और लब्धख्याति फर्म गणपतराम मंगतराम परिवार के पुत्र कैलाश गोयल (बेरीवाली माता मन्दिर, मदनपुर) की पुत्रवधु श्रीमती आयुषी अमन गोयल ने अपने एमए इकोनॉमिक्स के इम्तेहान में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया हैं। इस आशय की जानकारी से कोरबा निवासी स्व. श्री रघुनाथ सहाय मित्तल एवं स्व. श्री छोटेलाल अग्रवाल (कोरकोमा) परिवारों में भी हर्ष व्याप्त हैं। क्योंकि कैलाश गोयल की दो बड़ी बहने इन दोनों लब्धख्याति प्रतिष्ठित परिवारों में ब्याही गयी हैं। दोनों ही परिवार के मुखिया वेद प्रकाश मित्तल और राजबीर अग्रवाल (कोरकोमा) ने संयुक्त रूप से हर्ष व्यक्त करते हुए स्नेहाशीष दिया हैं। सफलता के इस स्वर्णिम अवसर पर प्रत्येक खरसियावासी कों भी उन पर गर्व हैं और सभी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी हैं। सफलता के इस स्वर्णिम अवसर पर खरसिया विधायक उमेश पटेल ने बधाई देते हुए कहा हैं की आयुषी की इस उपलब्धि पर हम सभी कों गर्व हैं और हम सभी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 17 मई / मित्तल