क्षेत्रीय
21-May-2025
...


बांध में महज 26.5 फीसदी जलभराव शेष कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में स्थापित मिनीमाता हसदेव बांगो बांध का जल स्तर तेजी से गिर रहा है। बांध में महज 26.5 फीसदी पानी शेष है। बांध लगभग 74 फीसदी खाली हो चुका है। विकट स्थिति को देखते हुए बांगो बांध से पावर संयंत्रों को ही पानी दिया जा रहा है। बिजली उत्पादन के लिए रोजाना 375 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में बांध में 343.5 मीटर पानी भरा हुआ है। जो कुल जल भराव का 26.5 प्रतिशत है। संयंत्रों को बिजली उत्पादन के लिए पानी देने के कारण लगातार बांध का जल स्तर कम होता जा रहा है। रोजाना लगभग एक सेंटीमीटर जल स्तर कम हो रहा है। इस बार सिंचाई के लिए बांध से काफी पानी छोड़ा गया है। 30 अप्रैल तक बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है। बांध का जल स्तर 30 फीसदी तक पहुंचने के बाद सिंचाई के लिए पानी छोडना बंद कर दिया गया है। अब बांध में जल भराव के लिए बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार छत्तीसगढ़ में भी मानसून का प्रवेश जल्दी होगा। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई तो जल भराव तेजी से होगा। ऐसी स्थिति में एक बार फिर बांगो बांध लबालब हो जाएगा। इस बार बांध में जहां 26.5 फीसदी पानी शेष रह गया है। बीते साल की बात की जाए तो इस दौरान बांध में लगभग 37 फीसदी पानी था। पिछले 10 से 15 वर्षों के दौरान बांध का जल स्तर इतना नीचे पहुंचा है। 15 जून तक मानसून सक्रिय होता है ऐसे में बांध का जल स्तर इस बार 20 से 22 फीसदी तक नीचे जा सकता है। वर्षा ऋतु के दौरान बांध के गेट खोलकर पानी छोडने की नौबत आ गई थी। इस बार सिंचाई के लिए कई गुना अधिक पानी छोड़े जाने से यह स्थिति निर्मित होने की बात जानकार कह रहे हैं। हसदेव बांगो बांध के ईई एस. तिवारी ने बताया की बांध से 30 अप्रैल से सिंचाई के लिए पानी छोडना बंद कर दिया गया है। केवल औद्योगिक संयंत्रों के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। संयंत्रों को ही तीन घंटे में 375 क्यूसेक मीटर पानी दिया जा रहा है। बांध का जल स्तर वर्तमान में 343.5 मीटर है। वर्तमान में बांध में 26.5 फीसदी पानी है। 21 मई / मित्तल