क्षेत्रीय
21-May-2025
...


-बस के दोनो टायर निकल कर सड़क पर आ गये, कई छात्र घायल -एनएसयूआई का आरोप-बिना फिटनेस के दौड़ रही बसों से हो रहे हादसे, की एफआईआर की मांग भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में रायसेन रोड पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सड़क पर दौड़ रही छात्रों से भरी एक बस के पीछे के दोनों टायर अचानक निकल गए। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुए हादसे में बस बेकाबू हो गई और उसमें सवार सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कई छात्र सीट से उछलकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है की घटना के समय आयुर्वेदिक डिपार्टमेंट के 16 स्टूडेंट्स बस से कॉलेज जा रहे थे। जिनमें 5 घायल छात्रों को इलाज के लिये अयोध्या नगर स्थित एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में तेजी से कंपन हुआ और फिर जोरदार आवाज के साथ टायर अलग हो गए, उससे कई छात्र सीटों से उछलकर गिर पड़े। सूत्रों के अनुसार बस का पीछे वाला पहिया फट गया था, जिसके कारण हादसा हुआ है। इस गंभीर हादसे को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि राजधानी भोपाल के रायसेन रोड पर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहॉ सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर कॉलेज जा रही बस ( महाराष्ट्र पासिंग ) एमएच34 एबी 8055 के पीछे के दोनों टायर अचानक निकल गए। इससे बस में सवार कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, हादसे के बाद छात्रों को अयोध्या नगर स्थित आरएनए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं । रवि परमार ने आगे कहा की कुछ ही दिन पहले भोपाल में हुए बस हादसे के बावजूद सरकार और प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है। राजधानी में बिना फिटनेस की सैकड़ों स्कूल-कॉलेज बसें धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं और आम जनता की जान खतरे में पड़ी हुई है। रवि परमार ने आरोप लगाया कि सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संचालक और बस संचालक ने जानबूझकर बिना तकनीकी जांच के वाहन को छात्रों के परिवहन में लगाया, जो गंभीर आपराधिक लापरवाही है। परमार ने सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संचालक और बस संचालक पर एफआईआर दर्ज करने, सभी स्कूल-कॉलेज बसों की फिटनेस जांच तत्काल करने, बिना फिटनेस के पाए जाने पर संबंधित संस्थानों और बस संचालकों के लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की है। साथ ही परमार ने चेतावनी दी है, कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई सड़को पर उतरकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। जुनेद / 21 मई