क्षेत्रीय
21-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधी नगर थाना इलाके में टेलर का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस कारणो की छानबीन कर रही है। थाना पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र स्थित ग्वाल बस्ती में रहने वाले घीसीलाल मेहरा पेशे से खेती-किसानी का काम करते हैं। उनका 19 साल का बेटा विकास मेहरा पहले बूटीक पर काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से वह घर में सिलाई का काम कर रहा था। पिता ने पुलिस ने बताया कि बीते दिन वह नीचे वाले कमरे में थे। दोपहर के समय जब वह पहली मंजिल पर बेटे के पास गये तो उन्हें विकास का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। उनके शोर की आवाजे सुनकर आस-पास के लोग उनके घर पहुंचे। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल की जॉच के दौरान फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। वहीं परिजनों ने शुरुआती जॉच में पुलिस को विकास का किसी से कोई विवाद या पारिवार में भी किसी तरह का झगड़ा नहीं होने की बात बताई है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपंते हुए पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। जॉच टीम का कहना है कि परिजनो के बयान दर्ज किये जाने के साथ ही अन्य बिदुंओ की पड़ताल की जा रही है। छानबीन पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसकेआधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 21 मई