भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के मंगलवारा थाना इलाके में बीती रात दुकान बंद कर रहे फुटवेयर व्यापारी पर अज्ञात नकाबपोश बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें लूटने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश कामयाब नहीं हो सका और विरोध करने पर घबराकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार फरियादी शुभम जटाव ने अपनी शिकायत में बताया की उनकी छावनी में जूते-चप्पल की दुकान है। बीती रात दुकान बंद कर रहा था, तभी चेहरे पर कपड़ा बांधकर आये एक बदमाश ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया। हथियार के वार उसे बचने के प्रयास में व्यापारी के हाथ में चोट आई है। उन्हें घायल होता देख बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए गली से भागकर निकला। व्यापारी का आरोप है कि बदमाश ने उन्हें लूटने की कोशिश भी की थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्तपाल लेकर पहुंची और उपचार के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की पहचान के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 21 मई