भारत के लिए यह चिंता का विषय इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान और चीन के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत कर चीन ने पाकिस्तान को अत्याधुनिक जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट देने की घोषणा की है। यह डिलीवरी अगस्त 2025 में की जाएगी और चीन इस सौदे में पाकिस्तान को 50 प्रतिशत की छूट भी देगा। बताया जा रहा हैं कि चीन इस सौदे के जरिए भारत पर सामरिक दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। बताया जा रहा हैं कि पाकिस्तान ने चीन से कुल 40 जे-35ए स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने का करार किया है। हालांकि इस डील की कुल राशि का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन छूट को देखकर यह रणनीतिक सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। जे-35ए को चीन में एफसी-31 या शेन फी के नाम से भी जाना जाता है, जिसे अमेरिका के एफ-35 जैसे विमानों की टक्कर में तैयार किया गया है। विश्लेषकों का मानना है कि इस डील से पाकिस्तान की वायुसेना को तकनीकी मजबूती मिलेगी और भारत के सामने एक नया सामरिक चुनौती खड़ी हो सकती है। भारत के पास फिलहाल राफेल जैसे 4.5 पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं, लेकिन पूरी तरह से स्टील्थ तकनीक वाला कोई फाइटर जेट नहीं है। भारतीय सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से भारत को अपने स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम जैसे एएमसीए और एयर डिफेंस सिस्टम को और तेज़ी से विकसित करने की जरूरत है। वहीं, कूटनीतिक मोर्चे पर भी चीन-पाक गठजोड़ को संतुलित करने की रणनीति पर काम करना होगा। आशीष दुबे / 21 मई 2025