अंतर्राष्ट्रीय
21-May-2025


-जेलेंस्की बोले- यूक्रेनी सेना अब भी वहां मौजूद, लड़ाई जारी है मास्को,(ईएमएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुर्स्क शहर का दौरा किया। पुतिन ने कुर्स्क के नेताओं से मुलाकात की और यहां बन रहे बिजली घर का भी जायजा लिया। बता दें कुर्स्क वही जगह है जहां पिछले साल अगस्त में यूक्रेन की सेना ने हमला किया था और 1100 वर्ग किमी इलाके पर कब्जा कर लिया था। यह हमला इसलिए खास था, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार किसी विदेशी सेना ने रूस की जमीन पर हमला किया था। पुतिन ने दौरा कर कहा कि अब इस जमीन पर फिर से रूस का कब्जा है। उन्होंने यहां पर बारूदी सुरंगें हटाने के लिए और सैनिक भेजने का आदेश दिया, ताकि लोग अपने घर वापस लौट सकें। वहीं यूक्रेन का कहना है कि उसकी सेना अब भी उस इलाके में मौजूद है और लड़ाई जारी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना कुर्स्क और बेलगोरोड जैसे इलाकों में रूस के खिलाफ लड़ रही है। सिराज/ईएमएस 21मई25 -------------------------------