अंतर्राष्ट्रीय
21-May-2025


पुलिस और राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी झड़प इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंध के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों तरफ के कई लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार की योजना सिंध नदी पर नहर बनाने की है। इससे स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है। जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे तनाव बढ़ गया। नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की योजना सिंध नदीं पर नहरें बनाकर चोलिस्तान में हजारों एकड़ बंजर जमीन पर खेती करने की है। इसकी लागत करीब 211 अरब रुपए है। हालांकि बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी इसके खिलाफ है। उनका कहना है कि सिंध को इससे नुकसान होगा और उनका पानी छीन लिया जाएगा। कुछ हफ्ते पहले एक समिति ने भी इस प्रोजेक्ट को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि जब तक सभी राज्यों में आपसी सहमति नहीं बनेग, तब तक कोई नई नहर नहीं बनेगी। इसके बावजूद सिंध में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। बता दें मंगलवार को जब प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर धरना देने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। जवाब में लोगों ने पत्थर फेंके। इस झड़प में एक पुलिस अधिकारी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पांच प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिराज/ईएमएस 21मई25 -------------------------------