भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से एक डंपर चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। शातिर आरोपियो ने चोरी के बाद डंपर में लगे जीपीएस डिवाइस को निकालकर फेंक दिया। यह जीपीएस डिवाइस डंपर की तलाश में जुटे उसके मालिक को लावारिस पड़ा मिला। अब पुलिस मामला दर्ज कर वहॉ से आगे की छानबीन कर रही है, जहां जीपीएस डिवाइस लावारिस पड़ा मिला था। डंपर में जीपीएस डिवाइस भी लगा था। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मुबारकपुर में रहने वाले रघुवीर मीना पिता स्वर्गीय गंगाराम मीना (55) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह पेशे से किसानी के अलावा ठेकेदारी का भी काम करते हैं। उनके पास कोपरा और अन्य बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने के लिये एक जेसीबी और दो डंपर भी है। एक डंपर नंबर एमपी -04-वायएच-3385 को ड्रायवर आकाश चलाता है। 19 मई की रात करीब 10 बजे वह डंपर को गांव में खड़ा कर घर चला गया था। अगली अलसुबह करीब चार बजे देखा तो डंपर गायब हो चुका था। डंपर में जीपीएस डिवाइस भी लगा था। जब उन्होनें उसकी लोकेशन चैक की तो लोकेशन ग्राम बदरखां में मिली। रघुवीर मीना अपने बेटे के साथ वहॉ पहुंचे तो डंपर में लगा डिवाइस लावारिस पड़ा मिला। इसके बाद वह परवलिया सड़क थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत की जॉच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। चोरी गए डंपर की कीमत 48 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियो की पहचान जुटाने के लिये टीम उनके फरार होने का रुट मैप तैयार कर उस रुट के टोल प्लॉजा पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद/21मई25