भोपाल(ईएमएस)। शहर की अरेरा हिल्स थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन शुरुआती जांच में घर में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस का कहना है की जॉच पूरी होने के बाद ही सही कारण साफ हो सकेगा। थाना पुलिस के अनुसार भीम नगर बस्ती में रहने वाली पुष्पा पाल पति स्वर्गीय दीनदयाल पाल (40) घरेलू काम करती थी। उनके पति का देहांत हो चुका है। उनके परिवार में दो बेटे शुभम पाल और पवन पाल हैं, जो टाइल्स का काम करते हैं। बेटो ने पुलिस को बताया की 20-21 मई की दरमियानी रात करीब 1 बजे वह काम के बाद घर पहुचें तो उन्हें मां का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना बेटे पवन पाल ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है की उसके बेटे शुभम पाल की शादी हो चुकी है, उसका एक बच्चा भी है। लेकिर पारिवारिक अनबन के चलते कुछ समय पहले उसकी पत्नी बच्चे को लेकर चली गई। इसके बाद से ही वह तनाव में रहती थी। हालांकि खुदकुशी की वजह यही है या कुछ और फिलहाल यह बात साफ नहीं हो सकी है। जुनेद / 21 मई