नई दिल्ली (ईएमएस)। सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने मार्च में कुल 14.58 लाख सदस्य जोड़े. यह आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.15 प्रतिशत अधिक है। बुधवार को जारी नवीनतम पेरोल आंकड़ों में यह जानकारी मिली. श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मार्च 2025 में करीब 7.54 लाख नए सदस्य जोड़े। फरवरी 2025 की तुलना में यह आंकड़ा 2.03 प्रतिशत और मार्च 2024 की तुलना में 0.98 प्रतिशत अधिक है. ईपीएफओ ने मार्च 2025 के लिए अस्थायी पेरोल आंकड़े जारी किए हैं जिसमें 14.58 लाख सदस्यों की शुद्ध वृद्धि की जानकारी दी गई। सालाना आधार पर यह आंकड़ा 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. सुबोध\२१ \०५\२०२५