पटना, (ईएमएस)। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल जा चुके डीएसपी रंजीत कुमार रजक को बड़ी राहत मिली है। गृह विभाग ने डीएसपी रंजीत कुमार रजक को फिलहाल निलंबन मुक्त कर दिया है। निलंबन मुक्त करने के साथ ही रंजीत कुमार रजक को बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। अब रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी। विभागीय कार्यवाही के समापन के बाद इनके निलंबन अवधि के संबंध में अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2022 में बिहार बीएसएपी -14 के डीएसपी रहते रंजीत कुमार रजक पर बीपीएससी पेपर लीक की संलिप्तता का आरोप लगा था। इस मामले में ईओयू थाना में कांड दर्ज किया गया था। जिसके बाद जुलाई 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरात में जेल भेज दिया गया था। मार्च 2023 से रंजीत के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित की जा रही है। संतोष झा- २२ मई/२०२५/ईएमएस