नई दिल्ली (ईएमएस)। पुरानी दिल्ली क्षेत्र के पुनर्विकास की कार्ययोजना तैयार करने में थोक बाजारों के कारोबारी संगठनों के प्रतिनिधियों की कोर कमेटी गठित जाएगी। कमेटी में हर बाजार से कम से कम एक प्रतिनिधि को स्थान मिलेगा, जिससे कि हर बाजार के आधार पर व्यापक व व्यवहारिक कार्ययोजना तैयार की जा सके। यह निर्णय बुधवार को प्रमुख व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की कनॉट प्लेस में आयोजित बैठक में लिया गया। जिसमें सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, चावड़ी बाजार, हौज काजी, लाल कुआं, खारी बावली, कश्मीरी गेट व तिलक बाजार समेत अन्य बाजारों के व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक का आयोजन दिल्ली व्यापार महासंघ के बैनर तले हुआ। यह रिपोर्ट ऐसे ढंग से तैयार हो जिसमें मास्टर प्लान से संबंधित सभी कानूनी जटिलताओं का समाधान भी समाहित हो, ताकि भविष्य में न तो सरकार को किसी प्रकार की अड़चन आए और न ही व्यापारियों को असुविधा झेलनी पड़े। व्यापारियों द्वारा तैयार इस कार्ययोजना को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को सौंपा जाना है। बैठक में पुनर्विकास योजना में कई बिंदुओं को प्राथमिकता पर रखने पर जोर दिया गया, जिसमें आधुनिक शैली से पुनर्विकास में पुरानी दिल्ली के सांस्कृतिक धरोहर की गरिमा को बनाए रखना प्रमुख है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/22/ मई /2025