राज्य
22-May-2025


पुणे, (ईएमएस)। पुणे में मंगलवार को हुए जोरदार बारिश ने दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 1 मई से 21 मई के बीच पुणे में 110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले मई 2015 में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। पुणे में इस महीने औसतन 31.4 मिमी बारिश होती है। मंगलवार को शिवाजीनगर में मई महीने में 24 घंटे में 40.5 मिमी की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। चिंचवड़ में रातभर 101 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि एनडीए क्षेत्र में बुधवार को बारिश 100 मिमी को पार कर गई। चूंकि अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी, इसलिए इस महीने के आंकड़े और बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में कर्नाटक तट के पास अरब सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण हवा में जलवाष्प की मात्रा बढ़ गई है। यह वाष्प ज़मीन की ओर आ रही है। इन घटनाक्रमों के प्रभाव के कारण, वर्तमान में मध्य महाराष्ट्र सहित कोंकण में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इन्हीं कारणों से मंगलवार को पुणे में भी भारी बारिश हुई। हालांकि बुधवार दोपहर तक बारिश की उम्मीद थी। लेकिन दोपहर बाद गर्मी और उमस बढ़ गई। शाम तक बारिश नहीं हुई। लेकिन रात 8 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। बावधन, बाणेर, कोथरुड, सिंहगढ़ रोड, कात्रज, आंबेगांव और सहकार नगर इलाकों में शुरू हुई बारिश कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और जिले में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। बुधवार देर रात तक गरज और बिजली के साथ बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जतिन/संतोष झा- २२ मई/२०२५/ईएमएस