रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रेत परिवहन में लगे एक हाईवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे हाईवा चालक केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। चालक को क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से गंभीर अवस्था में रायपुर एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रहे ऐसे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 मई 2025