मुंबई (ईएमएस)। बोल्ड एक्सपेरिमेंट्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने पहली बार पारंपरिक सलवार-कमीज में नजर आकर सभी को चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में पीच कलर की सलवार-कमीज और हल्के नीले दुपट्टे में नजर आईं उर्फी ने न सिर्फ अपने लुक से बल्कि अपने फैसले से भी सबका ध्यान खींचा। वीडियो में उर्फी ने कहा, “क्या हुआ? कुछ और उम्मीद कर रहे थे? मुझे पता है तुम सोच रहे थे कि आज क्या पागलपन करने वाली हूं – फूल, पत्ते, कांच के टुकड़े, नफरत करने वालों के आंसू… मुझे पता है।” इस तरह उन्होंने खुद पर होने वाली ट्रोलिंग और लोगों की अपेक्षाओं को मज़ाकिया अंदाज में उठाया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बदलाव की वजह भी बताई। उर्फी ने बताया कि हाल ही में किसी खास शख्स से बातचीत ने उनकी सोच को बदल दिया। उन्होंने कहा, “उसने मुझसे बात की। और पता नहीं क्या हुआ, वो मेरी सोच में घुस गया। जितना मैं पहले खुद को एक्सप्रेस करती थी, अब वो कम हो गया है। अब लगता है थोड़ा रुकूं, कुछ नया ट्राई करूं। कुछ सिंपल।” अपने पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा, “हर कोई पूछ रहा है कि मैं क्यों बदल रही हूं। अगर मैं बदलने वाली नहीं हूं तो क्या होगा?” उनके इस पोस्ट पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि ज्यादातर फैंस ने उनके इस नए अंदाज को सराहा है। एक यूजर ने लिखा, “उर्फी का सलवार कमीज पहनना भी किसी एक्सपेरिमेंट से कम नहीं है।” वहीं दूसरे ने कहा, “आप हर फॉर्म में कमाल हो।” फिलहाल यह साफ नहीं है कि उर्फी का यह बदला हुआ लुक और सोच लंबे समय तक कायम रहेगी या यह सिर्फ एक फेज़ है, जैसा उन्होंने खुद कहा। सुदामा/ईएमएस 23 मई 2025