मनोरंजन
23-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सेना पर आधारित किताब ऑपरेशन खुकरी के फिल्म राइट्स खरीद लिए हैं और इस कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगे। रणदीप अपनी हालिया फिल्म जाट की सफलता के बाद अब एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। रणदीप इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन खुकरी’ की कहानी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है, क्योंकि यह सिर्फ युद्ध की लड़ाई नहीं बल्कि बलिदान, भाईचारे और कठिन परिस्थितियों में हिम्मत बनाए रखने की मिसाल है। एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मी के ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड’ किताब के लेखक मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया हैं। रणदीप इस सच्ची घटना पर आधारित एक मिलिट्री ड्रामा फिल्म बनाएंगे, जिसमें भारतीय सेना के बहादुर अभियानों को दिखाया जाएगा, जो विदेशों में किए गए थे। रणदीप ने कहा कि मेजर जनरल पुनिया का किरदार निभाना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी की बात है। उन्होंने 75 दिनों की घेराबंदी में फंसे सैनिकों को एक खतरनाक मिशन के दौरान बचाया था। रणदीप का मकसद भारतीय सेना के उस इतिहास के अनदेखे हिस्से को सामने लाना है, जिसे पर्याप्त मान्यता नहीं मिली है। उनकी यह कहानी हर भारतीय के दिल को छू जाएगी और प्रेरणा देगी। यह फिल्म साहस, नेतृत्व और देशभक्ति की जीवंत मिसाल होगी, जिसे रणदीप हुड्डा बड़े पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं। फिल्म में साल 2000 की वास्तविक घटनाओं को दिखाया जाएगा, जब 233 भारतीय सैनिक पश्चिम अफ्रीका के देश सिएरा लियोन में बागी लड़ाकों के कब्जे में आ गए थे। सेना ने एक बहादुर और जोखिम भरा अभियान चलाकर अपने जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला था। सुदामा/ईएमएस 23 मई 2025