मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने कहा कि उस वक्त उनके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि वह उस समय एक टूटे हुए रिश्ते में थे, लेकिन पूरे समाज ने सारा दोष उन पर मढ़ दिया। सूरज ने कहा कि मीडिया ने उन्हें खलनायक बना दिया, लोगों ने बिना सच जाने उन पर सवाल उठाए। “उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। कोई ये नहीं देख रहा था कि मैं सिर्फ एक 20 साल का लड़का था, जो एक जटिल रिश्ते से गुजर रहा था। किसी ने यह नहीं पूछा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। सभी उंगलियां मेरी तरफ थीं, जबकि किसी ने दूसरे पक्ष की पृष्ठभूमि की जांच तक नहीं की,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी जताया कि लोग उनके पिता आदित्य पंचोली को पसंद नहीं करते थे, और शायद इसी वजह से उन्हें भी टारगेट किया गया। “मुझे लगता है, मेरे पापा के दुश्मनों का असर मुझ पर पड़ा। कौन इसके पीछे था, मुझे नहीं पता। पर मुझे लगातार घिरा हुआ महसूस होता था,” सूरज ने कहा। उन्होंने बताया कि कोर्ट की लंबी प्रक्रिया ने उन्हें मानसिक रूप से थका दिया। ट्रायल ही उनके लिए बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता था, लेकिन यह आसान नहीं था। “मुझे हर हफ्ते कोर्ट जाना पड़ता था, कभी-कभी तो हफ्ते में दो या छह बार भी। सुबह से लेकर कोर्ट बंद होने तक मैं वहीं बैठा रहता था। सोचिए, जब आप अपनी जिंदगी के सबसे अहम 10 साल – 20 से 30 की उम्र – कोर्ट में बिता दें, तो क्या महसूस करते होंगे।” सूरज ने यह भी कहा कि जिया खान के घर से जो लेटर मिले थे, जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया, वे बाद में कोर्ट में फर्जी साबित हुए। इस पर उन्होंने सवाल उठाया कि जब वो लेटर ही असली नहीं थे, तो आखिर उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया? मालूम हो कि सूरज पंचोली फिल्मों से ज्यादा सुर्खियों में उस वक्त आए, जब एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में उनका नाम सामने आया। इस केस में उन पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगे। अब सूरज ने इस घटना और अपने कठिन दौर को लेकर खुलकर बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने बताया कि कैसे 20 साल की उम्र में उन्हें देश का सबसे बड़ा विलेन बना दिया गया। सुदामा/ईएमएस 23 मई 2025