मनोरंजन
23-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म न सिर्फ एक्शन प्रेमियों के लिए ट्रीट साबित होने जा रही है, बल्कि इसमें दर्शकों को हिंदी सिनेमा के साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार का धमाकेदार मेल भी देखने को मिलेगा। टीजर में एक्शन सीन्स, बम धमाके और हाई-ऑक्टेन चेज़ सीन इतने प्रभावशाली हैं कि फैंस ने इसे ‘नेक्स्ट लेवल’ बताया है। टीजर की शुरुआत उसी अंदाज़ में होती है, जैसे ‘टाइगर-3’ के अंत में ऋतिक रोशन की झलक दिखाई गई थी। इसके बाद टीजर में एक से बढ़कर एक विजुअल्स नजर आते हैं—चाहे वो ट्रेन की छत पर दौड़ते सीन हों, फाइटर जेट्स का पीछा हो या बर्फीली वादियों में घमासान लड़ाई। खास बात यह है कि जूनियर एनटीआर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी साफ झलकता है, जो दर्शाता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है। ऋतिक को एक भेड़िए के साथ चलते देखना फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। टीजर में डायलॉग्स की बजाय विजुअल एक्शन और संगीत पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, जिससे ट्रेलर के लिए रहस्य बरकरार रखा गया है। कियारा आडवाणी की भी एक झलक सामने आई है, जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया। सोशल मीडिया पर टीजर के आने के कुछ ही मिनटों में ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा तीनों ट्रेंड करने लगे। फैंस ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन टीजर बताया है। फिल्म का टीजर एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली हैं। किसी ने इसे ‘सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला’ कहा तो किसी ने इसे ‘श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर’ घोषित कर दिया। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । सुदामा/ईएमएस 23 मई 2025