-मिसाइल या हथियार प्रणाली की हो सकती है टेस्टिंग नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत ने अंडमान सागर के ऊपर एअर स्पेस बंद करने का एलान किया है और एक नोटम जारी किया है। ये केवल कुछ विशेष क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है। यह नोटम शुक्रवार 23 मई से 24 मई की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह क्षेत्र करीब 500 किलोमीटर लंबा है और सभी ऊंचाई स्तरों पर यात्री विमानों के लिए बैन कर दिया है। यहां मिसाइल या हथियार प्रणाली का टेस्ट हो सकता है। भारतीय प्राधिकारियों ने जारी नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के मुताबिक किसी भी यात्री विमान को किसी भी ऊंचाई पर एअर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नोटम का मतलब एयरमेन को नोटिस है। यह नोटिस पायलटों को जारी किया जाता है, जिनमें उन्हें संभावित खतरों के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि ट्रेनिंग के दौरान किसी भी तरह का नुकसान ना हो। नोटम दूससंचार के जरिए विमानन प्राधिकरणों के पास दाखिल किए जाते हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि नोटम जारी हुआ हो, इससे पहले भी कई बार नोटम जारी किया जा चुका है। सैन्य अभ्यासों और हथियारों के टेस्ट लिए जारी किए गए पिछले नोटम की समीक्षा से पता चलता है कि कई नोटिसों में अस्पष्टता थी, लेकिन इस नोटम के स्थान और कुछ डिटेल को मिसाइल या हथियार प्रणाली टेस्ट के संकेत के रूप में समझा जा सकता है। पिछले साल अप्रैल में भारत ने अंडमान में हवा से मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था और मार्च 2022 में एक लॉन्च पैड से विस्तारित रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। सिराज/ईएमएस 23मई25
processing please wait...