राष्ट्रीय
09-Jul-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। बेहतर और हाई तकनीक के कामों के लिए पहचान बना चुके केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह दिल्ली आने से पहले ही वापसी की टिकट बुक करा लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदूषण को खत्म करने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने यहां एनएचएआई यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक कार्यक्रम में कहा कि एथनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन को बढ़ावा देकर और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान से प्रदूषण को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार सड़क बनाने में कचरे का भी इस्तेमाल कर रही है और इस काम में लगभग 80 लाख टन कचरे का इस्तेमाल किया गया है। गडकरी ने कहा, हम अपने राजमार्गों पर बारिश का पानी जमा करने जैसे उपायों को अपनाकर जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एनएचएआई बांस के बागान, घने वृक्षारोपण और हरित गलियारे बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसमें आगे कहा गया कि एनएचएआई ने 2024-25 के दौरान 60 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 67 लाख पेड़ लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गडकरी ने कहा, मैं दिल्ली में सिर्फ दो या तीन दिन ही रहता हूं और जब भी आता हूं, तो यह सोचने लगता हूं कि वापस कब लौटकर जाऊंगा। मैं अपनी वापसी की टिकट पहले बुक कराता हूं। आपको इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की जीवन प्रत्याशा कम कर दी है। वह गौतम बुद्ध नगर में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए थे। वीरेंद्र/ईएमएस/09जुलाई2025 ---------------------------------