क्षेत्रीय
23-May-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) प्रमाणन के तहत राष्ट्रीय स्तर के बाह्य मूल्यांकन के लिए जिले 7 उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को लिया गया था जिनकी स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं का एनएचएसआरसी के पैनल में शामिल एनक्यूएएस मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा बाह्य मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में उपर्युक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत गुणवत्ता प्रमाणन प्रदान किया गया है। ग्वालियर जिले के जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों ने 7 एवं 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अनिवार्य सेवा पैकेज सभी मानदंड पूरे किए एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) प्रमाणन कर जो अंक दिए गये है वे निम्नानुसार हैं। 1-उप स्वास्थ्य केंद्र -तिघरा कुल अंक 89.23 यहां के सीएचओ डॉक्टर सतीश शर्मा। 2-उप स्वास्थ्य केंद्र - सिरसा न्यू कुल अंक 82.32 सीएचओ कुलदीप कुमार । 3-उप स्वास्थ्य केंद्र - ओडपुरा कुल अंक 86.99 यहां के सीएचओ डॉ.सपना परिहार । 4-उप स्वास्थ्य केंद्र -घाटीगाव कुल अंक 86.99 यहां के सीएचओ श्रीमती पूजा वर्मा। 5-उप स्वास्थ्य केंद्र -आरोन कुल अंक 84.35 यहां के सीएचओ कौशिक कुमार। 6-उप स्वास्थ्य केंद्र - रेहट कुल अंक 89.84 यहां के सीएचओ श्रीमती साक्षी सिंह। 7-उप स्वास्थ्य केंद्र - बरूआ कुल अंक 85.67 यहां के सीएचओ मनीष राठौर। 8-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - बिलौआ कुल अंक 90.98 यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ.भवानी सिंह। शासन द्वारा ग्वालियर के 14 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) प्रमाणन के लिए लिया था जिसमें से 7 के परिणाम आ चुके हैं और पूरे 7 मानकों में पास हुये हैं अभी 7 के परिणाम शेष हैं, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिला था जो की परिणाम उपरांत पास हुआ है। अब ग्वालियर के यह सभी उप स्वास्थ्य केंद्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाने जायेंगे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में भी इसी तरह की व्यवस्थाएं बनीं रहे एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एन.क्यू.ए.एस.) प्रमाणन के कार्य जी-जान से लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी ।