धार (ईएमएस)। संचालनालय खेल ओर युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन एवं आरआई पुरुषोत्तम बिश्नोई के विशेष सहयोग से बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय का सदुपयोग करने व बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने एवं उन्हें स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से विशेष ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुलिस लाइन धार में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक मनीष सोलंकी व सहायक प्रशिक्षक प्राची चौहान द्वारा खिलाड़ियों को हॉकी की बारीकियां से अवगत कराकर उन्हें राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर खेलो में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर व पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल में प्रतिभा चयन मैं जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण के उपरांत विभाग द्वारा चलाए जा रहे हॉकी फीडर सेंटर के लिए प्रतिभा चयन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित खिलाड़ियों को विभाग द्वारा हॉकी खेल से संबंधित खेल सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी|। धर्मेन्द्र, 23 मई, 2025