3 किलो 480 ग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया जब्त हट्टा थाना पुलिस ने की कार्यवाही बालाघाट (ईएमएस). गांजा की तस्करी करने के आरोप में हट्टा थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मिन्नातुल्लाह उर्फ आर्यन शेख उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बनियाटोला, भोलागंज जिला कटिहार बिहार राज्य का होना बताया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 3 किलो 480 ग्राम गांजा और एक स्कूटी को जब्त किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को कार्यवाही में लिया है। पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी किए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम लोहारा हट्टा मार्ग पर खैरगांव नाले के पास नाकाबंदी की। इस दौरान स्कूटी में एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। जिसने पूछताछ में अपना नाम मिन्नातुल्लाह उर्फ आर्यन शेख बताया। पुलिस ने बताया कि तस्कर के खिलाफ पूर्व से ही फायर आम्र्स रखने का अपराध दर्ज है। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश एसपी नगेंद्र सिंह ने दिए है। इसी निर्देश के पालन में एएसपी बैहर आदर्शकांत शुक्ला, एएसपी विजय डावर, एसडीओपी लांजी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में थाना हट्टा पुलिस ने 3 किलो 480 ग्राम अवैध गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिवाश राठौड़, एएसआई विजय पटले, प्रधान आरक्षक निखिलेश अग्निहोत्री, सतीश पारधी, आरक्षक राकेश पंचेश्वर, बलवंत, किशन, गीतेश परदेशी का योगदान रहा। भानेश साकुरे / 23 मई 2025