क्षेत्रीय
23-May-2025
...


नपा के फायर फाइटिंग टीम ने शिविर में आग से बचाव का दिया डेमो बालाघाट (ईएमएस). एनसीसी के दस दिवसीय 96 वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सुबह 5 बजे शारीरिक व्यायाम तथा पीटी से शुरूवात की गई। इसके बाद सभी कैडेट्स को ड्रिल तथा हथियार का प्रशक्षिण दिया। फिर एनसीसी कक्षा का संचालन किया । शाम की पाली में विशेष व्याख्यान के अंतर्गत नगरपालिका परिषद बालाघाट की फायर फाइटिंग टीम द्वारा कैडेट्स को आग से बचाव के लिए डेमो दिया गया। संदीप सोनेकर फायरमेन तथा सहयोगी साथी इसराइल कुरैशी, योगराज बघेल के द्वारा यह डेमो देकर आग से बचाव के बारे में बताया गया। जिससे कैडेटस भविष्य में होने वाले आग जैसे खतरों से अपना एवं दूसरों का बचाव कर सकें। इस प्रशिक्षण के बाद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीवाल का अभ्यास व रस्साकस्सी खेल का संचालन कराया गया। इस अवसर पर शिविर द्वितीय एनसीसी अधिकारी श्रवण बोदेले, लुखेन्द्र शिव, सुबेदार जोगिंदरलाल, हवलदार मनोहर लाल सहित अन्य एनसीसी अधिकारी व सहयोगी पीआई उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 23 मई 2025