क्षेत्रीय
23-May-2025
...


पति-पत्नी साथ में ले रहे किसान सम्मान निधि की राशि तो दोनों को करें ब्लॉक कलेक्टर ने बैठक में की राजस्व कार्यों की समीक्षा बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की। फॉर्मर रजिस्ट्री में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर तहसीलदारों से कहा कि इस कार्य में प्रगति रूटीन में नहीं बल्कि प्राथमिकता से तय होगी। चाहे कितनी समस्याएं है, प्राथमिकता में कार्य होगा तो उसमें भी गुंजाइश निकल जायेगी। कलेक्टर मीना ने बैहर में एक सप्ताह में 525 फॉर्मर रजिस्ट्री होने पर उनकी प्लानिंग भी जानी। इसके अलावा उन्होंने नक्शा अपडेशन की स्थिति के सम्बंध में निर्देश दिए कि रिकॉर्ड दुरुस्त होगा तो ही तो काम करने में आसानी होगी। राजस्व दिक्कतों से बचने के लिए ही शासन ने यह काम दिया है। खैरलांजी तहसील में अब तक 16.19 प्रतिशत कार्य हुआ है, जबकि अन्य तहसीलों में भी अच्छी प्रगति नहीं है परंतु सबसे अधिक लामटा में 30.62 प्रतिशत कार्य किया गया है। समीक्षा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सेल्फ रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट का सत्यापन कर शीघ्रता से प्रगति लाने को कहा गया है। साथ ही पति-पत्नी दोनों यदि पीएम किसान का लाभ ले रहे है तो निर्देशानुसार फिलहाल दोनों को ब्लॉक करना होगा। बैठक में बारिश के मौसम में जिले के वनीय व दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सर्पदंश के प्रकरणों में समय पर उपचार देने के सम्बंध में तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा बैठक में सडक़ दुर्घटना,भूमि आवंटन, सीएम हेल्पलाइन, सायबर तहसील, वनग्राम से राजस्व ग्राम संपरिवर्तन, वन अधिकार और अविवादित नामान्तरण के मामले में जिले की अच्छी स्थिति होने पर कहा गया है कि माह से लंबित प्रकरणों में सुधार हुआ है, इसको इसी तरह बरकरार रखा जाए। बैठक में एडीएम श्री जीएस धुर्वे, प्रभारी एसडीएम श्री केसी ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल नायक,डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल, भू-अभिलेख श्रीमती स्मिता देशमुख, तहसीलदार श्री भूपेंद्र अहिरवार व अनुभागों से अन्य एसडीएम व तहसीलदार वीसी के माध्यम से जु?े। कलेक्टर मीना ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए तहसीलदारों की आईडी पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन की रिक्वेस्ट का सत्यापन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी अन्य बिंदुओं व रैंकिंग पर असर करता है। सावधानी बरतते हुए इसमें प्रगति लाएं। जिले में अब तक 2372 सेल्फ रिक्वेस्ट के आवेदन लंबित है। कलेक्टर ने जिले में बारिश के दौरान खासकर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में सर्पदंश के प्रकरणों में शीघ्रता से उपचार देने के सम्बंध में बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता से रूपरेखा जानी। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि ऐसे दुर्गम क्षेत्र जहां आस पास कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, ऐसे क्षेत्रों को चयन कर सेक्टर बनाया जाएगा। उस सेक्टर में सर्पदंश के इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर आशा को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। भानेश साकुरे / 23 मई 2025