जयपुर (ईएमएस)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अविकसित सभी 40 वार्डों में 2-2 करोड़ रुपये व विकसित 110 वार्डों में 50-50 लाख रुपये प्रति वार्ड के अनुसार कुल 135 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की गई। महापौर ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सभी वार्ड क्षेत्रों को विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है। निगम द्वारा सभी वार्डों के विकास की स्थिति का परीक्षण कराया गया। जिसके तहत कुल 150 वार्ड में से 110 वार्ड विकसित वार्ड व 40 वार्ड अविकसित वार्ड की श्रेणी में रखे गए। अविकसित वार्डों को विकसित वार्ड की श्रेणी में लाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में अविकसित सभी 40 वार्डों में 2-2 करोड़ रुपये एवं विकसित 110 वार्डों में 50-50 लाख रुपये प्रति वार्ड के अनुसार 135 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाऐंगे। इस राशि से वार्ड क्षेत्र में नई सड़कों, उद्यान निर्माण, सीवर लाइन, श्मशान विकास, सुलभ शौचालयों का निर्माण, वार्ड कार्यालय का निर्माण व सड़क, नाली रखरखाव कार्य कराए जा सकेंगे। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 24 मई 2025