राज्य
24-May-2025


गुना कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सट्टा पर्ची काटते 09 सटोरिए दबोचे सट्टे के कुल 17,700/-रूपये जप्त कर सभी 09 सटोरियों पर दर्ज किए चार प्रकरण गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्ना अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर अंकुश लगाए जाने एवं इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को कडे शब्दों में निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्तं माफियाओं, कारोबारियों, तस्कवरों आदि पर सतत निगहें रखते हुए उनपर ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान एवं उनकी टीम द्वारा बीते रोज शहर में सटोरियों की तलाश हेतु सघन दबिशें देकर अलग-अलग चार जगहों पर सट्टा पर्ची काटते कुल 09 सटोरिए पकडकर जिनके कब्जे से कुल 17,700/- रुपये जप्त किए एवं सभी 09 सटोरियों के विरुद्ध 04 प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा बीती शाम शहर में सट्टा खिलाने में संलिप्त सटोरियों की धरपकड हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सघन दबिशें दी गईं जिसके परिणाम स्वरुप जज्जी बसस्टेंड रेनबसेरा के पास से सट्टा पर्ची काटते हुए 02 सटोरियों घनश्याम पुत्र शांतिलाल राठौर निवासी पुरानी छावनी गुना एवं वीरु उर्फ आदर्श पुत्र संतोष बृह्मभट्ट निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना को पकड कर जिनके कब्जे से सट्टे के कुल 4,000/- रुपये नकदी व अन्य सट्टा उपकरण जप्त कर जिनके विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 313/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार सुगन चौराहा स्थित बापू पार्क से सटोरिया जयेन्द्र पुत्र घनश्याम पंत निवासी हड्डीमील गुना एवं फिरोज पुत्र बाबू खान निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना को पकड कर जिनसे सट्टे के कुल 3,000/- रुपये नकदी व अन्य सट्टा उपकरण जप्त कर जिनके विरुद्ध अप.क्र. 314/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया । इसी प्रकार पठार मोहल्ला से सटोरिया रामस्वरुप पुत्र कमरलाल धाकड निवासी ग्राम सावरामोदी थाना बमौरी एवं प्रेम सिंह पुत्र गोपाल कुशवाह निवासी पठार मोहल्ला गुना को पकड कर जिनसे सट्टे के कुल 3,600/- रुपये नकदी व अन्य सट्टा उपकरण जप्त कर जिनके विरुद्ध अप.क्र. 315/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया । इसी प्रकार उदासी आश्रम गली से सटोरिया शंभूदयाल पुत्र प्रेमनारायण नामदेव निवासी उदासी आश्रम गुना, मोहरसिंह पुत्र गुमान सिंह अहिरवार निवासी हड्डीमील गुना एवं सचिन पुत्र अमर सिंह अहिरवार निवासी ह्ड्डीमील गुना को पकड कर जिनसे सट्टे के कुल 7,100/- रुपये नकदी व अन्य सट्टा उपकरण जप्त कर जिनके विरुद्ध अप.क्र. 316/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया । सट्टे के विरूद्ध गुना कोतवाली पुलिस की उपरोक्तअ कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक अशोक सरोज, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सेंगर, प्रधान आरक्षक विकास परिहार, प्रधान आरक्षक प्रवीण दीवान, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक रामवीर रघुवंशी, आरक्षक विशाल माथुर एवं सैनिक रंजीत समर की उल्ले्खनीय भूमिका रही है । सुशील जैन, 24 मई, 2025