राज्य
24-May-2025
...


निगम अमले ने 02 प्रकरणों में 75 हजार रूपये की राशि वसूल की भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में जोन क्र. 17 के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा निरीक्षण के दौरान छोला नगर निगम कालोनी क्षेत्र में नमकीन बनाने वाली व मूंगफली,गजक पैकिंग फैक्ट्री में गंदगी पाये जाने और प्रतिबंध के बावजूद भट्टी का उपयोग करता पाये जाने पर निगम अमले ने नमकीन फैक्ट्री में गंदगी पाये जाने एवं भट्टी का उपयोग करने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया जबकि मूंगफली,गजक आदि की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री के विरूद्ध 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर मॉनीटरिंग कर रहा है। निगम आयुक्त के निर्देशों के परिपालन में जोन क्र. 17 के सहायक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य अमले द्वारा छोला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान शनिवार को छोला टिम्बर मार्केट स्थित मोहन नमकीन में गंदगी पाये जाने तथा भट्टी का उपयोग किया जाना पाये जाने पर निगम अमले ने नमकीन फैक्ट्री के संचालक से 50 हजार रूपये का स्पॉट फाईन वसूल किया जबकि शानवी सिंगदाना फैक्ट्री में गंदगी पाये जाने पर सिंगदाना फैक्ट्री के संचालक से 25 हजार रूपये का स्पॉट फाईन वसूल किया। इस प्रकार निगम के अमले ने उक्त प्रकरणों में 75 हजार रूपये की राशि वसूल की। निगम अमले ने अपने संस्थानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा प्रदूषण न फैलाने की समझाइश दी साथ ही चेतावनी भी दी कि भविष्य में गंदगी पाये जाने व भट्टी आदि का उपयोग करता पाये जाने पर और अधिक सख्त कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 24 मई, 2025