राज्य
24-May-2025


- शत्रु-संपत्तियों के मामले में भारी लीपापोती का आरोप, की मांग - भोपाल में महज एक शत्रु संपत्ति, इंदौर में शून्य, मंडला में डेढ़ सौ से ज्यादा भोपाल (ईएमएस)। शत्रु संपत्तियों के मामले प्रदेश के 55 जिलों की जिलेवार उपलब्ध कराई जानकारी से शत्रु सम्पत्तियों के मामले में भारी लीपापोती का आभास होता है। यह आरोप लगाते हुए क्रिएशन एंड प्रोजेक्शन डॉट.कॉम के संचालक और समाजसेवी अमिताभ अग्निहोत्री ने प्रदेश की शत्रु सम्पत्तियों की जांच सीबीआई एवं कस्टोडियन विभाग की संयुक्त टीम से कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कस्टोडियन विभाग नई दिल्ली कस्टोडियन विभाग मुम्बई, मुख्य सचिव मप्र शासन, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग मप्र शासन एवं कलेक्टर भोपाल को पत्र लिखा है। श्री अग्निहोत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि म.प्र. शासन द्वारा शत्रु सम्पत्तियों के विषय में माह फरवरी-2025 में मध्यप्रदेश के 55 जिलों के जिला प्रशासन से शत्रु सम्पत्ति विषयक जानकारी की रिपोर्ट बुलाई गई। इन 55 जिलों की शत्रु सम्पत्ति विषयक जानकारी 83 पृष्ठों में एकत्रित की गई। इसमें भोपाल जिले में मात्र 1 शत्रु सम्पत्ति, इंदौर, रायसेन, बुरहान में कोई शत्रु सम्पत्ति नहीं बतायी गई। जबकि आदिवासी जिलों मण्डला में 163 शत्रु सम्पत्तियाँ, बैतूल में 98 शत्रु सम्पत्तियाँ, डिंडोरी में 63 शत्रु सम्पत्तियाँ बताई गई। भोपाल के मामले में ऐसा लगता है कि तत्कालीन प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग, श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर में प्रस्तुत रिपोर्ट में आबिदा सुल्तान एवं आफताब जहां बेगम के नाम पर जो सैकड़ों एकड़ सम्पत्तियां बताई गई है, उसको शत्रु सम्पत्ति की जांच में क्यों नहीं माना जा रहा है। भोपाल नवाब परिवार से मर्जर एग्रीमेंट की मूलप्रति क्यों नहीं मांगी जा रही है? मध्यप्रदेश में एवं विशेषकर भोपाल रियासत क्षेत्र में शत्रु सम्पत्तियों की मामले में प्रदेश शासन को 55 जिलों से जिलेवार प्रदाय की गई शत्रु सम्पत्तियों के मामले में लगता है कि भारी लीपा-पोती की गई है। विनोद / 24 मई 25