नई दिल्ली (ईएमएस)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक एयर स्ट्राइक और गोलीबारी के बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान दोनों देशों ने किया। उसके बाद बाद बॉर्डर पर शांति बनी हुई है, लेकिन दुनिया भर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से एस जयशंकर के एक इंटरव्यू का वर्जन शेयर करने के बाद उसे रीपोस्ट करते हुए जेजे शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने पूछा कि जेजे शब्द क्या है? इस मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। अब दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कहा सवाल यह है कि विदेश मंत्री ने खुद कहा कि मैंने पाकिस्तान को पहले से जानकारी दे दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि आपने उन्हें क्यों सूचित किया? बाद में, उन्होंने इस पर कुछ भ्रामक लीपापोती की जो पर्याप्त संतोषजनक नहीं है। यही कारण है कि हम लगातार कह रहे हैं कि सरकार विपक्ष के साथ गंभीर चर्चा क्यों नहीं करती है? संदीप दीक्षित ने आगे कहा केंद्र सरकार विपक्ष के साथ बैठक नहीं कर रही है। पीएम मोदी विपक्ष दलों के पास नहीं आ रहे हैं। अगर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो इस मसले पर चर्चा खुले तौर पर भी हो सकती है। यह एक गंभीर सवाल है जो (राहुल) गांधी पूछ रहे हैं। वह ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल नहीं पूछ रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस ने एस जयशंकर के एक इंटरव्यू का वर्जन शेयर करते हुए दावा किया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की जुबान लड़खड़ा रही है। राहुल गांधी ने इसे रीपोस्ट करते हुए जेजे शब्द का प्रयोग किया। जेजे शब्द क्या है? उनके इस पोस्ट पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवर किया। बीजेपी ने इसे अपरिपक्व और गैरजिम्मेदाराना हरकत करार दिया। साथ ही कहा कि राहुल की बातें सच्चाई से कोसों दूर थीं। बीजेपी ने यह तक कह दिया कि राहुल गांधी निशान ए पाकिस्तान के हकदार हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/24/ मई /2025