इन्दौर (ईएमएस) आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद रिसेप्शन होते ही दुल्हन लाखों के गहने, कपड़े व नकदी लेकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित दूल्हे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी जितेंद्र गोयल निवासी चंदननगर ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि 9 अप्रैल को उन्होंने मुस्कान ठाकुर निवासी ग्राम बड्डा जिला सागर से आर्य समाज में हिंदू विधि विधान से शादी कर, शादी कोर्ट में रजिस्टर्ड कराई थी। इसके बाद उन्होंने रिसेप्शन रखा था। रिसेप्शन के बाद मुस्कान तबीयत खराब हो रही है कहकर अपने कमरे में चली गई तथा देर रात बाथरूम जाने का बोलकर घर में रखे 1 लाख 21 हजार रुपए, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े व अन्य सामान लेकर फरार हो गई। मुस्कान से रिश्ते के बारे में फरियादी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी इंदौर निवासी शिवा से शादी करने के बारे में बातचीत होने के बाद शिवा ने उसे देवास जिले के ग्राम हाट पिपलिया में रहने वाले करण से मिलवाया और वे दोनों उसे मुस्कान के घर ले गए और उसके परिजनों से शादी करने की बात कराई। इस पर मुस्कान के परिजन ने उससे कहा कि वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, इसलिए वह मुस्कान से आर्य समाज में शादी कर कोर्ट में लिखा-पढ़ी कर लें। उसके द्वारा इस बात की हामी भरने के बाद मुस्कान के परिजन इंदौर आए और आर्य समाज मंदिर में शादी करवाकर लिखा-पढ़ी कर चले गए थे। उसके बाद यह घटनाक्रम हुआ। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन और मध्यस्थता करने वालों की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 24 मई 2025