देहरादून (ईएमएस)। एसजीआरआर विश्वविद्यालय द्वारा एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए शोध पद्धति पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एसजीआरआर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला से शिक्षकों को शोध कौशल सीखने का अवसर मिला है। इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों के शिक्षकों एवं शोध छात्रों के लिए एक्शन रिसर्च और रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को अनुसंधान की मूलभूत समझ प्रदान करना और कक्षा में सुधार के लिए चिंतनशील एवं व्यवस्थित दृष्टिकोण विकसित करना रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष महंत देवेंद्र दास महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉक्टर लोकेश गंभीर, कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर मालविका सती कांडपाल, समन्वयक डॉक्टर रेखा ध्यानी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/24 मई 2025