ठाणे, (ईएमएस)। महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के ठाणे, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर शहरों में छह हजार से अधिक अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था। अब सीसीटीवी लगाने का काम ठाणे और भिवंडी शहरों में शुरू हो गया है। बताया गया है कि अब तक विभिन्न स्थानों पर 80 सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। यदि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है, तो शहर में चोरी, अपराध और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगने की संभावना है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ठाणे, कलवा, मुंब्रा, दिवा, भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर शहर आते हैं। इन शहरों में कुल 35 पुलिस स्टेशन हैं। उधर ठाणे महानगरपालिका ने ठाणे शहर में कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। लेकिन उनकी संख्या अपेक्षाकृत कम है। साथ ही उनकी दृश्यता भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए पुलिस ने ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र के ठाणे, कलवा, मुंब्रा, दिवा, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर शहरों में मुख्य चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण सड़कों, सुनसान जगहों, सिग्नल क्षेत्रों जैसे विभिन्न स्थानों पर 6 हजार 51 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये का फंड मंजूर किया था। गृह विभाग ने टेंडर प्रक्रिया को अमल में लाया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न अनुमतियों के चरण से गुजरते हुए पिछले कुछ दिनों से ठाणे और भिवंडी शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। अब तक विभिन्न स्थानों पर 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सीसीटीवी कैमरे जल्द ही अन्य स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। इस बीच वर्तमान में लगे सीसीटीवी फिल्मांकन का नियंत्रण उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन को दे दिया गया है। स्वेता/संतोष झा- ३१ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...