छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले में मलेरिया नियंत्रण का जिम्मा संभालने वाला मलेरिया कार्यालय खुद मलेरिया के मच्छरों की आश्रयस्थली बन गया है। कार्यालय परिसर में चारों ओर गंदगी, झाडिय़ाँ और पानी का जमाव देखने को मिल रहा है, जिससे मच्छरों के पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण बना हुआ है। शहर के डाइड परिसर के पुराने छात्रावास भवन में मलेरिया विभाग का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां बने मलेरिया विभाग परिसर में ही गंदा पानी इक_ा है जिसमें मच्छर तो पनप रहे है। स्वाथ्स्य विभाग संचारी रोग अभियन चलाकर लोगों को जागरुक करता है कि घर में या कही भी पानी इक_ा न होने दे, पर यहां जो दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के इस उपेक्षित कार्यालय की हालत यह है कि जहां से मलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीति बननी चाहिए, वहीं खुद कर्मचारियों को मच्छरों के बीच काम करना पड़ रहा है। परिसर की नियमित सफाई नहीं हो रही और न ही कीटनाशक का छिडक़ाव, जिससे कर्मचारियों और आने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग के ही कार्यालय में ऐसी स्थिति है, तो जिले भर में मलेरिया नियंत्रण की स्थिति का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। इस समय डेंगू, मरेलिया, डायरिया आदि वायरल बीमारियों का प्रकोप फैला है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ है। यह सब रोग मच्छर और गंदगी के चलते फैलता है। मच्छरनाशक दवा नहीं डाली जा रही नगर में भी मलेरिया ने दस्तक दे दी है। मलेरिया से लोग बीमार पड़ रहे हैं। विडंबना है कि नालियों, गंदे तालाबों में मच्छर नाशक दवा भी नहीं डाली जा रही है। मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग गांवों में रोकथाम अभियान जरूर चला रहा है, लेकिन शहर का दायित्व नगर पालिका पर है। बावजूद पालिका पहल नहीं कर रही है। नगर निगम को जनता को मच्छरों से हो रही परेशानियों को लेकर कोई मतलब नहीं है। शहर की कॉलोनियों व नालियों में पानी जाम शहर की कई नाली व कॉलोनी ऐसी हैं, जहां पानी जाम है। वहीं अब मच्छर पनप रहे है। नालियों में मलबा जाम है। वहीं गड्ढों में गंदा पानी जमा हुआ है। स्लम एरिया की हालत गंभीर है। यहां जमे पानी में भारी संख्या में मक्खी, मच्छर पनप रहे हैं, जो लोगों के घरों में घुस रहे हैं। बारिश के कारण मलेरिया फैलने की आशंका बनी रहती है, मच्छरों का यह प्रजनन काल होता है। वार्डों व गलियों में फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इनका कहना है कार्यालय परिसर में लगी झाडिय़ों की साफ-सफाई कराई जा रही है और दवा का छिडक़ाव भी कराया जाएगा। देवेंद्र भालेकर जिला मलेरिया अधिकारी ईएमएस / 17/07/2025