-अलसुबह नाशता करने गये थे टीटी नगर, रॉग साइड से आ रही थी कार भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब एक तेज रफ्तार से आई कार ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे तीन दोस्तों को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक रॉग साइड से आ रहा था, एक युवक कार के अगले हिस्से में आकर बुरी तरह कुचल गया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 30 मई शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। कार की चपेट में आये तीनो घायलो को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार सवार वाहन सहित मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजे सुरेंद्र मालवीय (27), अमित चौहान और अनिल दागड़े नामक युवको की आपस में खासी दोस्ती थी। अमित न्यू मार्केट में कपड़े का स्टॉल लगाता है, अनिल दाड़गे और सुरेंद्र मालवीय उसके पुराने दोस्त हैं। तीनों अक्सर देर रात साथ बैठकर नाश्ता करते थे। शुक्रवार अलसुबह करीब पौने चार बजे तीनो न्यू मार्केट में पंचानन बिल्डिंग के पास दुकान पर नाश्ता करने पहुंचे थे। जिस समय तीनों चाय-नाश्ता कर रहे थे, उसी दौरान गलत दिशा से कार लेकर आये चालक ने तीनो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद सभी आरोपी वाहन समेत मौके से फरार हो गए। पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे का फुटेज मिला है। फुटेज में टक्कर मारने की सारी घटना कैद हुई है। फुटेज में नजर आ रहा है कि एक युवक कार के अगले हिस्से में आकर कुचल गया। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अुनसार शुरुआती जॉच में सामने आया है कि कार में तीन से चार युवक सवार थे। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। वहीं घटना में सुरेंद्र मालवीय को गंभीर चोट आई है, उसे आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं अमित चौहान और अनिल दाड़गे को भी हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जुनेद / 2 जून