छिंदवाड़ा (ईएमएस)। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गत दिवस सांसद बंटी विवेक साहू हरियागढ़, हिरदागढ़, ब्रजपुरा, चुरनी चोगान और माण्डई के कार्यक्रमों में शामिल हुए । यहंा उन्होनें महिलाओ ंके समूहों से चर्चा की तो किसानों से भी संवाद किया। सांसद दस किलोमीटर पैदल चले।इस दौरान वे जनजातिय समाज के लिए गौरव का प्रतीक पीला गमछा अपने माथे पर बांधे हुए रखा था। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को सीधे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कृषि में उन्नत तकनीक को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने के साथ ही जैविक तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सांसद ने स्वसहायता समूह की महिलाओं और किसानों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्हें योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से पूछा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तवा नदी के उद्गम स्थल हरियागढ़ में उन्होने पौधरोपण किया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सांसद ने तवा नदी के उद्गम स्थल में विधि विधान से पूजा भी की। हरियागढ़ में ही स्थित जनजाति राजा जाटवा शाह के किले का भ्रमण करते हुए चंडी माता के मंदिर में विधिविधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भाजपा नेता कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 05 जून 2025
processing please wait...